
नई दिल्ली: सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है. अब सहारा के निवेशक अपने पैसे का क्लेम कर सकते हैं और इसके साथ ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पोर्टल लॉन्च करते हुए अमित शाह ने कहा कि पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिनों के भीतर लगभग 1 करोड़ लोगों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा।
सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/TBmAukHaio
— Amit Shah (@AmitShah) July 18, 2023
बता दें कि सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध क्लेम करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (सीआरसीएस) लॉन्च किया है। इन सहकारी समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं। सहारा समूह की इन सहकारी समितियों में पैसा जमा करने वाले निवेशकों को राहत देने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जिसके बाद कोर्ट ने उनके दावों को निपटाने के लिए सीआरसीएस को 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश दिया.