
झारखंड में भी आया ज्योति मौर्य की तरह मामला, पति ने कोर्ट में लगाई गुहार
साहिबगंज समाचार: साहिबगंज में एएनएम कार्यकर्ता कल्पना अपने पति को छोड़कर फरार हो गई है। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दरअसल, बांझी बाजार निवासी कन्हाई पंडित की शादी करीब 14 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कल्पना देवी से हुई थी. कन्हाई अनपढ़ थे, लेकिन अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने उसे घर से बाहर रखकर जमशेदपुर में एएनएम की पढ़ाई करायी. पढ़ाई पूरी करने के बाद कल्पना ने कई प्राइवेट अस्पतालों में भी काम किया। वहीं दूसरी ओर जब कन्हाई की पत्नी की पढ़ाई का खर्च ज्यादा हो गया तो उन्होंने उसके लिए कर्ज भी ले लिया. इतना ही नहीं, अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए वह घर छोड़कर गुजरात में काम करने चले गए। जब वह गुजरात से घर लौटा तो उसने पाया कि उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बदला हुआ है।
➨कल्पना बनीं साहिबगंज की ज्योति मौर्य
पहले तो वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगी और एक दिन वह घर से भाग गई। जिसके बाद पीड़िता के पति ने इसकी शिकायत थाने में की, जब वहां से उसे निराशा हाथ लगी तो उसने एसडीपीओ कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करायी. गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय से पीड़िता के पति के पास फोन आया और पूरी जानकारी के साथ कार्यालय पहुंचने को कहा गया. कार्यालय पहुंचने पर सदर एसडीपीओ ने प्रारंभिक जांच के कुछ गवाहों के साथ दोबारा कार्यालय आने को कहा.
➨पति ने पढ़ाई के बाद एएनएम बनाया
वहीं, पीड़ित पति उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है. बता दें कि दोनों का एक 10 साल का बेटा भी है। इसके साथ ही पति ने बताया कि मेरी पत्नी 14 अप्रैल को यह कह कर घर से निकली थी कि शाम तक मायके लौट आयेगी. शाम तक जब पत्नी नहीं लौटी तो कन्हाई ने उसकी तलाश शुरू की. वहीं, विवाहिता के मायके वालों से पता चला कि वह घर ही नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद जब पत्नी का कुछ पता नहीं चला तो कन्हाई ने थक हार कर थाने में मामला दर्ज कराया.
➨घर छोड़कर फरार हो गई कल्पना
पति का कहना है कि कल्पना हमेशा उसे भूल जाने के लिए कहती थी। वहीं, पति के मुताबिक उसकी सारी जमीन-जायदाद के कागजात उसकी पत्नी के पास हैं. वह उसे पाना चाहती है जो उसकी पत्नी नहीं दे रही है। कन्हाई रजक ने बताया कि उनकी पत्नी कहती है कि संपत्ति का क्या करोगे, मेरा एक बेटा है, बाद में सारी संपत्ति बेटे की हो जायेगी. इसलिए आप संपत्ति और पुत्र सब कुछ भूल जाइये।