ऐप पर पढ़ें

चौपारण पटियाला ढाबा से पुलिस ने वैगन आर कार के साथ चार किलो अफीम बरामद किया

WhatsApp Group Join Now

चौपारण पटियाला ढाबा से पुलिस ने वैगन आर कार के साथ चार किलो अफीम बरामद किया

हज़ारीबाग़: चौपारण हज़ारीबाग़ थाना पुलिस को वरीय पदाधिकारी से गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एनसीबी टीम रांची सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएसपी नजीर अख्तर एवं थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर, लक्ष्मण तिवारी, चौपारण, संयुक्त रूप से पटियाला में बैठक की गयी. महानेटांड़ स्थित जीटी रोड के किनारे ढाबा में छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान पटियाला ढाबा के अंदर लगभग (तीन) किलो अफीम छिपाकर रखा गया था और ढाबा के सामने एक चार पहिया गाड़ी खड़ी थी, वैगन आर गाड़ी संख्या JH05Z- 0836 से एक किलो अफीम, कुल चार किलो अफीम बरामद किया गया. इस संबंध में विबो कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, मोबाइल 6050 नकद भी बरामद किया गया कांड संख्या 04/एनसीबी/आरएनसी जोन धारा- 8 सी / 18 (बी) / 25 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया है. इसमें शामिल एक व्यक्ति एच आई में संलिप्त एक व्यक्ति रेवा ठाकुर उम्र 51 वर्ष पिता लीलो ठाकुर रतनाग थाना चौपारण जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment