
चतरा: नकली शराब कारोबार का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार
चतरा: चतरा पुलिस ने नकली शराब बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर गिद्धौर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान बारीसारखी टोला में संजय कुमार यादव के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से 12 बोतल नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट, 751 पीस इंपीरियल ब्लू रैपर, 1159 पीस विभिन्न कंपनियों की खाली शराब की बोतलें, 311 पीस बोतल कैप सेट, 50 पीस झारखंड सरकार का लोगो स्टीकर बरामद किया गया.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय कुमार यादव कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने घरों में नकली शराब का निर्माण कर रहा है और बड़े ब्रांडों के रैपर स्टीकर चिपकाकर दूसरे राज्यों में भेज रहा है. जिसके बाद गिद्धौर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर नकली विदेशी शराब और नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद किये.