
बरकट्ठा : आदर्श फाउंडेशन द्वारा बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत कोनहरा पंचायत स्थित बिरहोर कालोनी धरहरा में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाते हुए साफ - सफाई को लेकर सजग और सतर्क रहने की अपील की गई। नियमित पानी को उबालकर पीने, नंगे पांव घर से बाहर न निकलने, दूषित भोजन करने से परहेज करने, मच्छरदानी का नियमित उपयोग और हांथों को साबुन अथवा राख से धोने हेतू प्रेरित किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान बिरहोर परिवार के सदस्यों से मलेरिया,डेंगू सहित अन्य जानलेवा बिमारियों से बचने की अपील की गई, उपस्थित बिरहोरों को स्वच्छता अपनाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की बरसात के दिनों में गंदगी के चलते कई तरह की जानलेवा बिमारियां पांव पसारती हैं, हम लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए जानलेवा बिमारियों को हर हाल में रोकना है,बिरहोर परिवारों से अपील है स्वच्छता को जीवन का अभिन्न भाग बनाएं,हर हाल में स्वच्छता के मूल मन्त्र को अपनाना होगा,एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज़ निभाते हुए अपने आस -पास स्वच्छता का माहौल बनाना होगा। स्वच्छता जागरूकता अभियान में पंकज बिरहोर, तेजू बिरहोर, सुकर बिरहोर, चरकु बिरहोर, मथुरा बिरहोर, गुड़िया देवी, चंपा देवी, सरिता देवी, चांदनी देवी, मनीषा देवी, रुबिया कुमारी, सरिता कुमारी, करिश्मा कुमारी, मीनू कुमारी, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, विजय कुमार,आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित दर्जनों की संख्या में बिरहोर परिवार के लोग शामिल थे।