
गिरिडीह: पानी लदा मालवाहक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
वाहन पर रखी एक हजार लीटर की दो टंकियां के उड़े परखच्चे
तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी थाना क्षेत्र के मंडरो-तिसरी मुख्य मार्ग पर थम्भाचक में 15 जुलाई की सुबह फिल्टर पानी ले जा रहा एक छोटा मालवाहक वाहन ब्रेक फेल होने के कारण सड़क किनारे पलट गया. हादसे में गाड़ी में रखे एक हजार लीटर के दो टैंक और अन्य डिब्बे के परखच्चे उड़ गये. गाड़ी पलटते ही अगला शीशा बिना टूटे अलग हो गया, जिससे चालक की जान बच गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन मंडरो निवासी राजेंद्र साव का है, जो 20 लीटर के जार में पानी भरकर तिसरी बाजार में बेचने आता था. इसी क्रम में 15 जुलाई को भी गाड़ी पानी बेचने जा रही थी. घटना की सूचना पर तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त माल को थाने ले गयी.