
देवघर : देवघर जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मुन्नम संजय बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी कार्यालय नई दिल्ली में पहूंचकर झारखंड प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय से मिले एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन भी किया। बीस सूत्री उपाध्यक्ष तथा प्रभारी के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक संगठन एवं आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चाऐं की। देवघर जिला कांग्रेस कमिटी तथा गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रभारी द्वारा जानकारी ली गई। वहीं संजय ने प्रभारी को आश्वस्त किया कि गोड्डा लोकसभा का परिणाम इस बार कांग्रेस के झोले में आएगी। बुथ से लेकर जिला संगठन तक के संगठन पर बड़े ही बारीकी तरीके से समीक्षा की एवं कहा कि आप सभी पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में लग जाऐं। राष्ट्रीय कमिटी भी चुनाव को लेकर काफी गंभीर बनी हुई है। हर हाल में सरकार हमारी ऐलांइंस "इंडिया"की बनेगी।
 
