ऐप पर पढ़ें

देवघर : संकल्प शाखा व आर आर मोटर्स बाइक फिक्स ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

WhatsApp Group Join Now

संकल्प शाखा व आर आर मोटर्स बाइक फिक्स ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

सुधांशु शेखर देवघर जिला संवाददाता

देवघर : देवघर झारखंड प्रांत के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल के सम्मान में रक्तदान से संबंधित कार्यक्रम के तहत संकल्प शाखा ने आर आर मोटर्स के साथ मिलकर 2 बजे से 4 बजे तक जागरूकता व स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 3 महादानियों पिंकी, पंकज पचेरीवाला,पवन वर्मा ने मानवता का परिचय दे अपना रक्तदान किया। शिविर में संग्रहित 3 यूनिट रक्त को सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को सुपुर्द कर कार्यक्रम का समापन किया गया और संकल्प शाखा की ओर से फ्रेंड्स टू सपोर्ट के समीर भैया और आरआर मोटर्स के ऑनर पंकज पचेरीवाला और मुकेश चौधरी को बाबा मंदिर की फोटो देकर सम्मानित किया ।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष कविता पचेरीवाला, उपाध्यक्ष रितिका झाझरिया, संयोजिका संगीता चौधरी,सीमा बसाईवाल,पिंकी,आर आर मोटर्स के पंकज पचेरीवाला,मुकेश चौधरी,राज,सोनी,अमृत,आनंद, राजू ब्लड बैंक की सुलोचना दीदी, अनिल, गुड्डू का सराहनीय योगदान रहा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment