
उत्तराखंड : उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा हो गया. करंट लगने से दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आकर अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
हादसे को लेकर चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.