
एक पेड़ लगाने पर पांच यूनिट मुफ्त बिजली, स्कूली बच्चे पढ़ेंगे शिबू सोरेन की जीवनगाथा, सरकार का बड़ा फैसला
झारखंड : ज्ञानोदय योजना के तहत सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए तीन किताबें छापने का फैसला किया है. सुनो बच्चों, पहली किताब होगी आदिवासी संघर्ष के नायक शिबू सोरेन (गुरु जी) की कहानी. यह प्राइमरी और मिडिल स्कूल के लिए होगा. जो सचित्र होगा.
वहीं, दूसरा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का और तीसरा अंग्रेजी में 'ट्राइबल हीरो शिबू सोरेन' का होगा. इसे हाई स्कूलों में पढ़ाया जाएगा. इन पुस्तकों की खरीद और वितरण मेसर्स प्रभात प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड से नामांकन के आधार पर किया जाएगा।
संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश
राज्य में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश मिल सकेगा. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिलाओं को दो बच्चों के लिए 180-180 दिनों के मातृत्व अवकाश की सुविधा देने का भी निर्णय लिया गया है. बशर्ते कि उसने पिछले एक वर्ष में कम से कम 80 दिन की सेवा की हो। इस फैसले से राज्य में कार्यरत हजारों महिला कर्मियों समेत मनरेगा, पारा शिक्षकों समेत अन्य विभागों के अनुबंध कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा.एक पेड़ लगाएं, पांच यूनिट बिजली मुफ्त पाएं योजना को भी मंजूरी दी गई
कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से शहरी क्षेत्रों में रहने वाली आम जनता को अपनी निजी भूमि पर पेड़ लगाने के लिए प्रति पेड़ पांच यूनिट बिजली सब्सिडी देने की भी मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत अधिकतम पांच पेड़ों पर पांच साल तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा। यानी पांच पेड़ लगाने पर 25 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल सकती है.