
पलामू में गैस सिलेंडर उड़ा, मची चीख-पुकार...जानिए
पलामू: पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द गांव में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. यहां आजम रिजवी के घर में सिलेंडर लीक हो रहा था. घर की महिलाओं ने खाना बनाने के लिए जैसे ही रसोई में चूल्हा जलाया, आग चारों तरफ फैल गयी. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 10 से 12 लोग झुलस गए. जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को पलामू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. कुछ लोग इलाज के लिए बिहार के औरंगाबाद चले गये हैं. घायल लोगों में घर की 3 महिलाएं, 3 बच्चे और अन्य लोग शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.