
हजारीबाग : डायमंड फिजिक्स क्लासेस ने मनाया स्वागत समारोह, 11th और 12th का नामांकन जारी
हज़ारीबाग:- बाबूगांव,कोर्रा स्थित डायमंड फिजिक्स क्लासेस में 23 जुलाई,रविवार को कक्षा 11th के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह (फ्रेशर पार्टी)का भव्य आयोजन किया गया। संस्थान के निर्देशक आनंद कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को बुके,कवर फाइल तथा कलम देकर स्वागत किया।साथ ही संस्थान के निदेशक आनंद कुमार मंडल ने कहा कि क्लास 11th और 12th का नामांकन जारी है। अगर कोई असहाय बच्चे जो पढ़ने के इच्छुक है तो हम उन्हे निःशुल्क पढ़ाएंगे।संस्थान विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है।इस संस्थान से सौ से भी अधिक बच्चे सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।इस संस्थान के माध्यम से आये दिन सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया जाता है।संस्थान के निर्देशक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कि कामना की।