
बुजुर्गों से उठक-बैठक कराना पड़ा महंगा, मामले में दो फॉरेस्ट गार्ड सस्पेंड
चतरा : झारखंड के चतरा जिले में जंगल से सूखी टहनियां उठा कर ले जाने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को उठक-बैठक करायी. वन विभाग के कर्मचारियों ने बुजुर्ग का कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने डीसी को मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस मामले पर चतरा डीसी और डीएफओ को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसके बाद डीसी और डीएफओ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग से उठक-बैठक कराकर वीडियो वायरल करने वाले विवेक कुमार और कृष्णमोहन दास नामक दो वनकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चतरा डीसी ने दोनों वनकर्मियों के निलंबन की पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जानकारी दी है.