
हज़ारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह जानकारी देते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नई शिक्षा नीति के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सत्र 2023-27 में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन चांसलर पोर्टल से होगा. (jharkhanduniversities.nic.in)। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक लिये जायेंगे. इसमें सीयूईटी के वैध अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. उन्हें चांसलर पोर्टल पर लागू वांछित विषयों के सामान्यीकृत प्राप्तांक को भरना होगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई अभ्यर्थी राजनीति विज्ञान विषय मेजर/रेपुटेशन में दाखिला लेना चाहता है, तो उसे चांसलर पोर्टल पर भाषा विषय, राजनीति विज्ञान और सामान्य टेस्ट में सीयूईटी में प्राप्त एनटीए स्कोर भरना होगा। ऐसे अभ्यर्थी 12वीं परीक्षा के अंक भी चांसलर पोर्टल पर भरेंगे।
मेघा सूची में सीयूईटी स्कोर वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
जो उम्मीदवार सीयूईटी में शामिल नहीं हुए हैं, वे भी 12वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मेघा सूची तैयार करने में सीयूईटी स्कोर वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीट खाली रहने पर सीयूईटी स्कोर के बिना उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा। पहली मेघा सूची दो अगस्त को प्रकाशित होगी। इसके अनुसार प्रमाणपत्रों का सत्यापन सात अगस्त तक संबंधित कॉलेज में होगा। ऑनलाइन नामांकन 10 अगस्त तक होगा। अभ्यर्थी चांसलर पोर्टल पर सिर्फ मेजर विषय पर चुनाव करेंगे। बाकी विषय उन्हें कॉलेज में आवंटित किए जाएंगे।