
बरही : पिछले दिनों बरही थाना परिसर में कोनरा निवासी 22 वर्षीय अशफाक खान पिता आबिद खान की बरही थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कई मांगें रखी थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि वे उन्हें न्याय दिलाने के लिए उपायुक्त हजारीबाग एवं मुख्यमंत्री से मिलकर काम करेंगे तथा जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति से अवगत करायेंगे.
पूर्व विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा मिले, इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। इसको लेकर मैं जिला प्रशासन के समक्ष भी अपनी बात रखूंगा. मौके पर डॉ. अनिल कुमार भगवान केशरी, रितेश गुप्ता, इमरान खान उर्फ राजा, मो फरीद, मो फारुख, मो आसिफ, मो डब्लू, मो मिराज, मो यूसुफ पंसस, मो अहसान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.