
चौपारण : चौपारण के आसपास इलाके कुछ महीनो से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। थाना क्षेत्र में गोलीकांड की एक और घटना सामने आयी है. यह घटना महाराजगंज में संचालित डॉ. तौफीक आलम के क्लिनिक में घटी. इस संबंध में डॉ. एमडी गजनफर ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वे उठे तो देखा कि उनकी कार का सीसा टूटा हुआ है, तो उन्हें लगा कि शायद पत्थर से किसी में तोड़ दिया गया होगा, इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन दोपहर करीब 1 बजे उसके पास एक नंबर से फोन आया और कहा कि हम सरकार गिरोह से बात कर रहे हैं और कहा कि रात में आपके घर पर गोली चली है और कुछ पैसे मांग रहा है, कहां और किसे देना है. इसकी जानकारी आपको फोन पर दी जाएगी. जिसके बाद डॉ. एमडी गजनफर ने अपने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी में खोजबीन की तो रात करीब 12:20 बजे एक अपाचे बाइक से दो युवक दुकान के सामने रुके और साइड में देखा तो पीछे बैठा युवक उतर गया. बाइक से उतरे और दो-तीन फायरिंग कर इटखोरी की ओर चले गये. दोनों युवक चेहरे पर गमछा बांधे हुए थे और हवाई चप्पल पहने हुए थे। वहीं कार के पास से एक स्लिप भी गिरी हुई थी. जिसमें ऊपर सरकार गिरोह लिखा हुआ है.