ऐप पर पढ़ें

कोडरमा: नवविवाहिता फंदे से लटकी मिली, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप

WhatsApp Group Join Now

कोडरमा: नवविवाहिता फंदे से लटकी मिली, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप

कोडरमा: सदर थाना क्षेत्र के भंडरवा में एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला. महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर व थाना प्रभारी द्वारिका राम ने मामले की जांच शुरू कर दी.

नवविवाहिता तमन्ना परवीन के पिता तसौवर हुसैन ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि बेटी तमन्ना (20 वर्ष) मुशर्रफ अंसारी, उम्र करीब 25 वर्ष की शादी पिता समीम अंसारी ग्राम भंडरवा बेकोबार निवासी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ की 03 मई 2023 को किया गया। हैसियत के मुताबिक 2 लाख 51000 हजार रुपये नकद और करीब 2.5 लाख का सामान भी दिया। शादी के बाद जब तमन्ना ससुराल गई तो दो-चार दिन तक सब ठीक था। इसके बाद पति व अन्य ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। यहां तक कि उसका खाना-कपड़ा भी बंद कर दिया गया. एक अपाचे बाइक और पांच लाख नकद लाने का दबाव बनाने लगे. नहीं लाने पर वे उसे हमेशा यह कहकर प्रताड़ित करने लगे कि उसे चैन से नहीं रहने देंगे. बेटी का दर्द सुनकर दिल भर आया। निकाह करवाने वाले भंडरवा निवासी मो. इबरार को सारी बात बताई गई तो उसने भी कहा कि अतिरिक्त दहेज देना होगा, तभी लड़की चैन से रहेगी, जिसके बाद मेरी बेटी के पति, ससुर और सास का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने मेरी बेटी को पीटा और बाहर निकाल दिया।

सामाजिक समझौते के बाद ससुराल चली गई

मृतक तमन्ना के पिता तसौवर हुसैन ने बताया कि बेटी को घर से निकालने के बाद सामाजिक स्तर पर समझौता हुआ था. जहां उसके ससुराल वालों ने उसे आगे से परेशान न करने की बात कही। इसके बाद तमन्ना अपने ससुराल चली गई। लेकिन दहेज लोभी अपनी हरकत से बाज नहीं आए। 19 जुलाई की रात करीब 11 बजे मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा गया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गयी. ससुरालवाले उसे सदर अस्पताल में छोड़कर भाग गये हैं. बेटी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। तसौवर ने मामले की गहनता से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही थी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment