
संवाददाता / संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा) : सोमवार को चतरा रोड शिवाला चौक इटखोरी में चौरसिया हार्डवियर के सामने ऊपर तला में विवेकानंद स्टेसनरी दुकान का जिला परिषद सरिता देवी टोनाटांड मुखिया बद्री यादव टोनाटांड पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी ठाकुर के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्धघाटन। अजय पंडित ने विधिवत से पूजा पाठ कर किया, मौके पर जिला परिषद सरिता देवी व छात्राओं ने 1100 ₹ कॉपी किताब भी लिए,दुकान मालिक एकू कुमार ने बताया की हमारे यहाँ N C E R T, C B S E, बोर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल हिंदी मीडियम स्कूल एवं कॉलेज का किताब कॉपी ऑफिस अनरीज एवं स्पोर्ट्स के थोक व खुदरा विक्रेता उचित मूल्य पर मिलता है। हमारे यहां फोटोकॉपी लेमिनेशन इंटरनेट सेवा पैन कार्ड आधार कार्ड उपलब्ध है, उन्होंने यह बताया की इटखोरी चौपारण रोड केवी हाई स्कूल के सामने फ्यूचर अकेडमी कोचिंग क्लास भी चलाते हैं। इस मौके पर शिक्षक रोशन कुमार, रमेश कुमार, सुधीर दास, श्याम कुमार ठाकुर, आनंद दास छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।