
12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पैदल निकले महंत जगपुरी जी महाराज, पहुंचे बरही
बरही : हिंदू नववर्ष की शुरुआत से देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैदल निकले महंत जगनपुरी जी महाराज शनिवार को बरही पहुंचे. विशेष मुलाकात के क्रम में उन्होंने बताया कि जन कल्याण के उद्देश्य से उन्होंने भगवान भोले के सभी बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए राजस्थान जैसलमेर के महाराज योगेश्वर जी महाराज के हीरापुर मठ से अपनी यात्रा शुरू की है. अब तक वह बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, विश्वनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। उनका अगला पड़ाव बाबा बैजनाथ धाम है। उन्होंने बताया कि अब तक वह हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर चुके हैं. कोई समस्या आड़े नहीं आई। उन्हें भगवान भोले पर पूरा भरोसा है, उनकी कृपा से वह पूरी यात्रा पूरी कर लेंगे।