ऐप पर पढ़ें

देवघर : बगदहा मे आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ बैठक

गुरुवार को पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बगदाहा पंचायत के बगदाहा आजीविका महिला
WhatsApp Group Join Now

देवघर : बगदहा मे आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ बैठक

देवघर : गुरुवार को पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बगदाहा पंचायत के बगदाहा आजीविका महिला संकुल संगठन का ई सी 2 का हुआ बैठक। वहीं इस बैठक में दीदी आजीविका महिला संकुल संगठन की विस्तार की गई। साथ ही दीदी आजीविका की सामाजिक विकास कैसे हो दीदी लोगों को ऋण कैसे दिया जाना चाहिए। ताकि दीदी आजीविका महिला संकुल संगठन से ऋण लेकर अपनी आजीविका उपार्जन कैसे बढ़ा पाऐं । जिससे महिलाओं को एक सशक्त व स्वावलंबी होने की बात कही गई ।साथ ही महिला आजीविका बढ़ावा व एलएमसीपी तैयार कर समाजिक विकास,आदमी का बिमा ,बैंक लिंकेज ,इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं इस मौके पर कोर्डिनेटर क्लस्टर,पीआरपी, बीआरपी,जीसीआरपी,बीडीएसपी के अलावा एफएलसी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment