
रांची: चौपारण प्रखंड के दागपुर पंचायत अंतर्गत लक्वार राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की कथित लापरवाही को हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने गंभीरता से लिया है. हज़ारीबाग़ के स्कूल में सर्पदंश से एक छात्र की मौत हो गई.सहाय ने कहा कि राखी सिंह और मोहम्मद शालिश जो शिक्षक हैं, उनकी लापरवाही साफ नजर आ रही है. गौरतलब है कि भुवनेश्वर भुइयां के आठ वर्षीय पुत्र शिशु भुइयां की स्कूल में पढ़ने के दौरान सर्पदंश से मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि शिक्षकों ने उसे कपड़े पहनाकर घर भेज दिया।घर पहुंचने के बाद लड़का बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. डीसी ने कहा, “इस मुद्दे पर अखबारों में रिपोर्ट देखने के बाद, मैंने तुरंत संज्ञान लिया और यह पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया कि यह घटना कैसे हुई। एक बार मुझे समिति से रिपोर्ट मिल जाएगी, तो मैं इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करूंगा।”