ऐप पर पढ़ें

चतरा : गुप्त सूचना के आधार पर दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लावालौंग-बगरा मुख्य मार्ग से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
WhatsApp Group Join Now

गुप्त सूचना के आधार पर दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चतरा: पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के लावालौंग-बगरा मुख्य मार्ग से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर अपाचे मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में गांजा लेकर पांकी-पलामू से लावालौंग होते हुए बगरा की ओर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लावालौंग बीडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर लावालौंग-बगरा मुख्य मार्ग पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान अपाची सवार दोनों युवक पुलिस को आता देख भागने लगे. जिसके बाद दोनों का पीछा कर तलाशी ली गई तो पास से 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनों युवकों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल और 2 स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment