ऐप पर पढ़ें

तिसरी : ट्रेक्टर के केजुवाल से चोट लगने पर एक की मौत, दूसरा रांची में इलाजरत

WhatsApp Group Join Now

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट

ट्रेक्टर के केजुवाल से चोट लगने पर एक की मौत दूसरा रांची में इलाजरत

गिरिडीह : तिसरी थाना के अंतर कल शाम में हल लगा ट्रेक्टर ने दोमहन में शंकर मोदी के घर के समीप बैठे दो लोग को केजुवल से लगने पर घायल हो गए । वही आनन फानन में दोनो घायलों को इलाज के लिए धनबाद ले गया जा रहा था की रास्ते में ही एक की मौत हो गई वही दूसरा रांची में इलाज रत है ।

मिर्तक बासुदेव प्रसाद यादव जो दोमहन का मूल निवासी है वह 2013 में शिक्षक पद से रिटायर हुए थे ।वही दूसरा दयानंद साव जो राजधनवार के निवासी है ।

दयानंद साव ब्याज पर पैसा दे रखा है दोमहन और किसुटांड वसूली के लिए आया था की शंकर मोदी के घर के समीप बैठे थे शंकर यादव पिता जीबलाल यादव जो किसुटांड का रहने वाला है जो आज से चार दिन पूर्व स्वराज ट्रेक्टर खरीदा था जो ड्रावर महेश यादव पिता चूरो यादव मंझलाडीह निवासी गाड़ी चला रहा था ट्रैक्टर के हल से लगने पर घायल हो गए ।

जानकारी के अनुसार गणमान्य लोग बैठक कर तीन लाख पचास हजार में मिर्तक के परिवार को देने का तय हुआ परिवार मानने से इंकार करने पर 14 घंटे के बाद पुलिस को सूचना दिया गया और पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर और शव थाना लाया गया जहां मिर्तक को पोस्ट मार्डम में भेजने की तैयारी में लगा हुए है ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment