
बिहार नालन्दा न्यूज: बिहार के नालन्दा में नालन्दा थाना क्षेत्र के कुल गांव में खेलने के दौरान एक 3 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार जुटी हुई है. बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शिवम कुमार है. जब उसके साथ खेल रहे बच्चे ने इसकी जानकारी बच्चे के माता-पिता को दी तब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई। धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य में नगर पंचायत नालन्दा के उपाध्यक्ष नलिन मौर्य सहयोग कर रहे हैं। 40 फीट गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह बोरवेल यहां के किसान ने बोरिंग के लिए बनवाया था. लेकिन यहां बोरिंग नहीं हो सकी तो उन्होंने दूसरी जगह बोरिंग शुरू कर दी ताकि यह बोरवेल को बंद नही किया गया. यही वजह है कि आज ये बड़ा हादसा हो गया. बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने और निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई है. परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शिवम कुमार के बोरवेल में गिरने के मामले में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. चार जेएसबी की मदद से बोरवेल के आसपास मिट्टी की खुदाई की जा रही है.