ऐप पर पढ़ें

पटना: पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, बढ़ी सियासी हलचल

WhatsApp Group Join Now

पटना: पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, बढ़ी सियासी हलचल
पटना: बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, बीजेपी शिक्षकों के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में मार्च कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार के खिलाफ गांधी मैदान से 'विधानसभा मार्च' निकाला. मार्च के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद शहर में बीजेपी महामंत्री विजय कुमार सिंह का निधन हो गया है.

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर हमला बोला

घटना के बाद बीजेपी नेता काफी नाराज नजर आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए महागठबंधन सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई ही उसे बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा है. नीतीश कुमार जी पर (आईपीसी की धारा 302) मुकदमा चलाने का काम करेंगे. चाहे लाठी चलाओ या गोली, भाजपा कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment