
पटना: पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, बढ़ी सियासी हलचल
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर हमला बोला
घटना के बाद बीजेपी नेता काफी नाराज नजर आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए महागठबंधन सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई ही उसे बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा है. नीतीश कुमार जी पर (आईपीसी की धारा 302) मुकदमा चलाने का काम करेंगे. चाहे लाठी चलाओ या गोली, भाजपा कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे।भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2023
#WATCH पटना: राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/LaGPqCXHEr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023