ऐप पर पढ़ें

बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान गंभीर हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 4 की मौत, 13 घायल

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में शनिवार को भीषण हादसा हो गया
WhatsApp Group Join Now

बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान गंभीर हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 4 की मौत, 13 घायल

रांची: बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में शनिवार को भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में ताजिया उठाने के दौरान कुछ लोग 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया. इस दौरान लोगों ने अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग पर गुस्सा जाहिर करते हुए मुआवजे की भी मांग की है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि लोग ताजिया को इमाम बाड़ा में शिफ्ट करने जा रहे थे. इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. मरने वालों में आसिफ रजा (21 वर्ष), इनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष), साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment