
चौपारण प्रखंड के नीमा गांव के उत्सव रंजन ने प्रतिष्ठित यूजीसी नेट परीक्षा में हासिल की सफलता
चौपारण : चौपारण प्रखंड के नीमा गांव के उत्सव रंजन ने प्रतिष्ठित यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता हासिल की है। वे वर्तमान में प्रसिद्ध संत कोलंबस महाविद्यालय में स्नातोकोत्तर के तीसरे समसस्त्र के छात्र हैं। उनके इस सफलता पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि इस सफलता से विभाग और महाविद्यालय का नाम रौशन हुआ है। विभाग के व्याख्याता डॉ सोमक बिस्वास, डॉ दिलीप साहू, डॉ देवेंद्र प्रसाद, प्रो प्रदीप कुमार पॉल एवं माता-पिता, ममता कुमारी-भोला नाथ दांगी ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुवे छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।