
सिमडेगा: दो वाहनों की भीषण टक्कर, पूर्व विधायक निर्मल बेसरा भी मौजूद
सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित देवनदी मोड़ के पास दो वाहन आपस में टकरा गये. इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी में सिमडेगा के पूर्व विधायक निर्मल बेसरा भी मौजूद थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी गुमला की ओर से आ रही थी. वहां सिमडेगा की ओर से एक गाड़ी आ रही थी. तभी गुमला-रांची-सिमडेगा तीन मुहान पर दोनों वाहन आपस में टकरा गये.