ऐप पर पढ़ें

पत्थलगडा : स्वच्छता सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

WhatsApp Group Join Now

स्वच्छता सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पत्थलगडा(चतरा) : पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत सचिवालय में बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी, प्रमुख कंचन देवी, उपप्रमुख संगीता कुमारी एवं पंसस बसंती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नावाडीह पंचायत का चयन किया गया है. जिसमें घरेलू संरक्षण, ग्रामीण एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का कार्य किया जाएगा। सर्वेक्षण तीन चरणों में किया जाएगा। मुखिया ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखना मेरी पहली प्राथमिकता है. इससे पहले भी नावाडीह पंचायत को स्वच्छ मुक्त घोषित किया जा चुका है. इसको लेकर बीडीओ ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. शिविर में प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी, जय कुमार दांगी, संतोष प्रसाद ठाकुर, जितेन्द्र चौधरी, सोमनाथ महतो, संजीव कुमार सिंह, एएनएम सरिता कुमारी, राखी कुमारी, रीना कुमारी, नमिता कुमारी समेत कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालयों के सचिव, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment