
शोपियां:जम्मू कश्मीर शोपियां जिले के गगरान इलाके में गुरुवार रात आतंकियों ने तीन गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिनका इलाज श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पूरी कश्मीर घाटी को अलर्ट कर दिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने सभी प्रवेश और निकास मार्गों को बंद कर दिया है. हर नाके पर सुरक्षाकर्मी वाहनों की जांच भी कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि पिस्तौल से लैस दो आतंकवादी गुरुवार रात गगरान में वकील इरशाद हुसैन के घर में घुस गये. हमलावरों ने अधिवक्ता इरशाद हुसैन के घर पर किराये पर रह रहे तीन मजदूरों को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. फायरिंग के बाद आतंकी मौके से भाग गए. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी था.