
Mumbai Bandstand: आए दिन खबरों में देखने को मिलता है कि लोग फोटो खींचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. कई बार तो लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसी ही एक घटना मुंबई में घटी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है.
परिवार के साथ मुंबई में पिकनिक मनाने गए थे. फोटो खींचने के लिए पति-पत्नी एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर समुद्र किनारे चट्टान पर बैठकर लहरों का आनंद ले रहे थे. लहरों को देखकर उनकी 12 साल की बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही... और फिर फोटो लेने के चक्कर में महिला कब लहरों में बह गई, पता ही नहीं चला। फोटो खींचने में मगन जोड़े ने ध्यान नहीं दिया और महिला को इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी।
बता दें कि मृतक महिला का नाम ज्योति सोनार है. उनके पति मुकेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी और 12 साल की बेटी और छह साल के बेटे के साथ पिकनिक पर जाते थे. और हर दिन की तरह इस दिन भी बांद्रा बीच पर पिकनिक मनाने गए. वहीं फोटो लेने के दौरान ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि पीछे से लहर का जोरदार झटका लगा और दोनों पत्थर से गिर गये. पत्नी को बचाने के लिए उसने साड़ी पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फिसल गई। पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. खोजबीन के बाद महिला का शव बरामद हुआ.