
चौपारण: बिजली विभाग के जेई पर एफआईआर
चौपारण : बिजली विभाग चौपारण के जेई ओंकार जयसवाल के खिलाफ चौपारण थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उन पर रिश्वत मांगने, आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंचाने और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया गया है. जेई के विरुद्ध चौपारण थाना में कांड संख्या 307/23 में धारा 482, 420, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि मरहेड़ी के नकीब खान के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आवेदन में नावाडीह के मनोज कुमार यादव और चौपारण के दीपक सिंह ने भी जेई पर आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.
आरोप बेबुनियाद व निराधार : एसडीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के एसडीओ सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि तीन लोगों द्वारा जेई पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है. इसकी जांच की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पर बिजली विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की गयी है. वहीं, जेई ओंकार जयसवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद होने के कारण बात नहीं हो सकी.तीनों आवेदकों ने एफआईआर में अपनी पीड़ा बताई
थाने में दिए आवेदन में नकीब खान ने लिखा है कि वह मरहेड़ी में मकान बना रहा है, जिसमें उसने बिजली का कनेक्शन ले रखा है. बिजली बिल फिक्स कर दिया गया है. बिल का आखिरी भुगतान 30 जून को किया गया था. इसके बाद 13 जुलाई को जेई ओमकार जयसवाल ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की, अन्यथा 82 हजार रुपये जुर्माना लगाने की धमकी दी. पैसे देने से इनकार करने पर उसके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.बराबर बिजली बिल का भुगतान, फिर भी एफआईआर-मनोज यादव
वहीं, मनोज कुमार यादव ने लिखा है कि उन्होंने बिगहा के राजदेव यादव को अपने भवन में होटल चलाने का एग्रीमेंट दिया है. बिजली का भुगतान किरायेदार को स्वयं करना होगा। होटल संचालक बराबर बिजली शुल्क अदा कर रहे हैं। इसके बाद भी जेई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी और 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है.जेई ने मांगे पांच हजार रुपये - दीपक सिंह
दीपक सिंह ने बताया कि उनका भुगतान सिर्फ एक माह का बाकी है. एक माह पहले जेई ओंकार जयसवाल उनके पास आए और पांच हजार रुपये देने पर बिल कम करने को कहा। पैसे न देने पर 2,25,351 रुपये का जुर्माना लगाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।