ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : एटीएम उखड़ ले गए चोर : बदमाश एटीएम मशीन समेत मकान मालिक की गाड़ी ले उड़े, जाने

बरही के बरसोत स्थित एसबीआई एटीएम में चोरों ने हाथ साफ किया
WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग : एटीएम उखड़ ले गए चोर: बदमाश एटीएम मशीन समेत मकान मालिक की गाड़ी ले उड़े, जाने

बरही (हजारीबाग): थाना क्षेत्र के बरसोत चौक के पास मनोज कुमार उर्फ मणिलाल के घर में लगे एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी कर लिया. चोर घर के बाहर खड़ी मकान मालिक की गाड़ी संख्या (बीआर 48 - 7707) भी उठा ले गए। घटना की जानकारी आज सुबह मकान मालिक के जागने पर हुई।

चोर एटीएम के बाहर खड़ी कार भी ले गए

सबसे पहले उसने देखा कि मेरी गाड़ी बाहर नहीं है, जब बाहर आया तो देखा कि एटीएम का शटर भी टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी को दी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचने लगे, वहीं मुखिया ने पहुंचकर इसकी सूचना बरही थाने को दी. जिसके बाद एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मौके पर मौजूद प्रशासन ने बताया कि कैश कितना था, यह बैंक के स्टाफ के आने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि घटना की सूचना एटीएम से संबंधित एजेंसी को दे दी गई है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

कलर स्प्रे मारकर सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए

फिलहाल मामले की गहन जांच चल रही है. मकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि एटीएम कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को केमिकल कलर स्प्रे कर बंद कर दिया था. हालांकि, चोरों की नजर एक कैमरे पर नहीं पड़ी होगी, उस पर केमिकल का छिड़काव नहीं किया गया है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment