
कोडरमा: कोडरमा वन क्षेत्र के लोकाई में ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ गुरुवार को वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन क्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में पुलिस टीम और वन विभाग के कर्मियों ने संयुक्त रूप से अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की. जिसमें 8 बोरा ब्लूस्टोन जब्त किया गया है. इस दौरान अवैध उत्खनन स्थल से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. वन विभाग द्वारा जब्त ब्लूस्टोन एवं मोटरसाइकिल को वन विभाग के कार्यालय में रखा गया है. फिलहाल इस अवैध खनन के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वन विभाग अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है. इधर, इंदरवा के पास सलाईडीह में भी छापेमारी की गयी, जहां राजेंद्र यादव (पिता डेगन यादव) के पुराने घर से 104 बोरा ब्लू स्टोन बरामद किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी की.