
गिरिडीह: गावां में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, 2 गिरफ्तार
गावां (गिरिडीह): गावां थाना पुलिस ने गुरुवार 3 अगस्त को डाबर मोड़ के पास अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक चेरवा निवासी विशेश्वर मोदी और मजदूर संतोष मोदी को गिरफ्तार होने की सूचना है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर मालिक सकरी नदी से बालू लोड कर गावां से तिसरी जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.