
चतरा : चतरा जिले की मयूरहंड पुलिस ने शुक्रवार को तेतरिया मोड़ के पास बाइक से करमा जा रहे विनय कुमार दांगी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्रग्स की डिलीवरी देने करमा जा रहा था। आरोपी के कहने पर ब्राउन शुगर देने वाले एक अन्य आरोपी प्रभात कुमार दांगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार इस संबंध में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर ढोढ़ी की ओर से निकलने वाला है. सूचना पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने तेतरिया मोड़ पर वाहन चेकिंग लगायी. इसी क्रम में ढोढ़ी की ओर से बाइक से आ रहा एक युवक पुलिस को देख मौके से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर उस युवक को पकड़ लिया. युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से दो पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई.
पूछने पर युवक ने बताया कि वह करमा में एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर देने जा रहा था. जिसका नाम ज्ञात नहीं है. ब्राउन शुगर उसके गांव के प्रभात कुमार से खरीदा गया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रभात कुमार दांगी के घर पर छापेमारी कर 74 ग्राम ब्राउन शुगर और 53 हजार रुपये बरामद किये. वहीं आरोपी प्रभार कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ मयूरहंड थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस अब तक किसी बड़े माफिया तक नहीं पहुंच सकी है.