ऐप पर पढ़ें

एरिया कमांडर को लेवी पहुंचाने जा रहे उग्रवादी को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया, नकदी और गोलियां बरामद

खूंटी पुलिस ने लेवी वसूल कर पीएलएफआइ एरिया कमांडर....
WhatsApp Group Join Now

एरिया कमांडर को लेवी पहुंचाने जा रहे उग्रवादी को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया, नकदी और गोलियां बरामद

खूंटी : खूंटी पुलिस ने लेवी वसूल कर पीएलएफआइ एरिया कमांडर तीरा बोदरा उर्फ लंबू को पहुंचाने जा रहे उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 8600 रुपये, 7.65 एमएम की तीन गोलियां, पीएलएफआइ के चंदे की रसीद व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार उग्रवादी निशान हुन्नी पूर्ति जिले के मुरहू थाना क्षेत्र स्थित इंदिपीढ़ी का रहने वाला है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य मुरहू थाना क्षेत्र के हाट बाजार से लेवी वसूलने वाले हैं और लेवी का पैसा अपने एरिया कमांडर लंबू को भेजने वाले हैं. सूचना पर मुरहू थाना क्षेत्र स्थित कुदासूद से मुरुद जाने वाली सड़क पर चेकिंग की गयी, इस दौरान तीन मोटरसाइकिल सवारों में से एक उग्रवादी पकड़ा गया. हालांकि, अन्य उग्रवादी भाग निकला. गिरफ्तार उग्रवादी निशान हुन्नी पुर्ति पर मुरहू थाने में पूर्व से तीन मामले दर्ज हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment