ऐप पर पढ़ें

कोडरमा: जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, 41 हजार नकद समेत सात दोपहिया वाहन बरामद

डोमचांच थाना पुलिस ने रायडीह मोड़ स्थित क्रशर के पीछे चल रहे...
WhatsApp Group Join Now
कोडरमा: जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, 41 हजार नकद समेत सात दोपहिया वाहन बरामद

कोडरमा: डोमचांच थाना पुलिस ने रायडीह मोड़ स्थित क्रशर के पीछे चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर छह जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से सात दोपहिया वाहन, 41 हजार 214 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रायडीह मोड़ स्थित क्रशर के पीछे कई युवक ग्रुप बनाकर जुआ खेल रहे हैं. जब छापेमारी की गई तो नेतलाल कुमार मेहता, काली मंडा, बसंत मेहता, पप्पू यादव दोनों पफुलवरिया, ललेश कुमार मेहता बेहराडीह, मनोज कुमार मेहता मसनोडीह, सुमन कुमार नावाडी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जुआ स्थल से 06 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक मोबाइल, 41 हजार 214 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गयी. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment