ऐप पर पढ़ें

अपराधियों हथियार के बल पे दिया अंजाम : सरायकेला में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 70 लाख की लूट

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित....
WhatsApp Group Join Now
अपराधियों हथियार के बल पे दिया अंजाम : सरायकेला में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 70 लाख की लूट

झारखंड (सरायकेला) : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में रविवार सुबह करीब 11 बजे तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी घुस गये. 70 लाख के आभूषण लूटे गए।

बताया जा रहा है कि शादी के आभूषण खरीदने के नाम पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकानदार से आभूषण निकलवा लिये. इसके बाद पिस्तौल तान कर आभूषण बैग में भर लिया और चलते बने.

एसपी ने लिया जायजा

जाते-जाते बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया और सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. विमल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसपी ने ज्वेलरी दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की. आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी चेक किए।

पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है

उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. इसके लिए पड़ोसी जिला जमशेदपुर पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.

दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि तीन युवक एक साथ आये, जिसमें दो युवक हेलमेट पहने हुए थे जबकि एक युवक ने मास्क लगा रखा था. एक युवक बाहर रुककर रेकी करने लगा और दो युवक दुकान के अंदर आ गए।

दोनों युवकों ने पिस्तौल के बल पर दुकान में रखे सारे आभूषण समेट कर अपने बैग में रख लिया और आराम से चलते बने. दुकान से निकलने के बाद उसने शटर बाहर से बंद कर दिया था। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment