
आरसेटी एसबीआई प्रशिक्षण केन्द्र देवघर में जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
देवघर : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट देवघर के संयुक्त तत्वावधान में आरसेटी एसबीआई प्रशिक्षण केन्द्र देवघर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्रशिक्षण प्रभारी तथा प्रशिक्षुओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए किया। इस अवसर पर हिमांशु कुमार देव ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए इग्नू को कार्यरत लोगो के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसके कार्यक्रमों से लाभ उठाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करें और कैरियर निर्माण कर मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सरोज कुमार मिश्र, क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इग्नू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केन्द्र है जिसे एन ए ए सी के द्वारा A ++ की ग्रेटिंग प्राप्त हुई है साथ ही अध्ययन सामग्री उच्च कोटि की होती है। उन्होंने कई रोजगारमुख कार्यक्रमों की जानकारी देत हुए बताया कि वैसे इग्नू के कई कार्यक्रम कुशलता वृद्धि हेतु कारगर है। सामान्य स्नातक के साथ इग्नू टूरिज्म, वोकेशनल स्टडीज, कम्प्यूटर अपलिकेशन , सोशल वर्क आदि विषयों में स्नातक प्रदान करती है। छात्र अपनी अभिरुचि के अनुसार विषय का चुनाव कर सकते है। इस अवसर पर हिमांशु कुमार देव ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारी तथा प्रशिक्षणदाता प्रशिक्षु,प्रशिक्षण प्रभारी सियाराम सिंह, मुन्ना कुमार सिंह उपस्थित थे।