
लेह : शनिवार शाम को लद्दाख में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा दक्षिणी लद्दाख के न्योमा में क्यारी के पास हुआ.
लेह के एसएसपी पीडी नित्या ने बताया कि सेना की पांच गाड़ियों का काफिला लेह से न्योमा की ओर जा रहा था. काफिले में शामिल एक वाहन के चालक ने क्यारी के पास वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी. इसमें 10 सैनिक सवार थे.
Army vehicle falls into gorge in Ladakh, nine jawans killed
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/6WkNAriE8K#IndianArmy #Ladakh #Armyvehicle pic.twitter.com/mDBH3cU6Q7
घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में 8 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक और जवान की मौत हो गई. दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है.