
लातेहार : फरवरी माह में मनिका थाना क्षेत्र के सधवाडीह गांव में उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी. इस संबंध में मनिका थाना में कांड संख्या 12/2023 दर्ज किया गया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों मुकेश यादव उर्फ तूफानी यादव उर्फ साकेत यादव, पता ओरिया थाना लेस्लीगंज पलामू और शंभु यादव, पांकी को गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त घटना का अप्राथमिकी अभियुक्त अपने घर आया हुआ है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. सूचना के सत्यापन के बाद मुकेश यादव एवं शंभू यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. इसी दौरान दोनों को पकड़ लिया गया. उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुअनि गौतम कुमार व राजकुमार तिग्गा समेत सशस्त्र बल शामिल थे.