
देवघर : श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, चार श्रद्धालु घायल
देवघर: देवघर से पूजा करके बासुकीनाथ जाने के दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर खरगडीहा के पास बुधवार को यात्रीयों से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गए एवं सवार चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कार में से सभी घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकल गया। उधर स्थानीय लोगों की सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को देवघर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायल सभी श्रद्धालु बिहार के गाया जिला का रहने वाला बताया जा रहा है जो की बाबा धाम से पूजा अर्चना कर बासुकीनाथ की ओर जा रहे तभी खराडिया के पास चालक की झपकी आते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी।