
झारखंड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज डुमरी उपचुनाव में ससारखो मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोग झामुमो को वोट क्यों दें? पिछले साढ़े तीन साल में इस ठगबंधन सरकार ने झारखंड की जनता के लिए क्या किया है. राज्य में सिर्फ लूट मची है. मुख्यमंत्री लुटेरों के संरक्षक बन गये हैं. हेमन्त सरकार में दलाल और बिचौलिए इस राज्य को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खदान, खनिज, लोहा, कोयला, बालू, पत्थर के साथ-साथ गरीबों और आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. और हेमंत सोरेन इन लुटेरों को पकड़कर जेल नहीं भेज रहे हैं, बल्कि उनके लिए महंगे वकील रख रहे हैं और उन्हें बचाने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. और जो लोग जेल गए उन्हें भी बाहर निकालने के लिए पैरवी कर रहे हैं. यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री लूट में शामिल हैं और लुटेरों के संरक्षक हैं. उन्होंने कहा कि यह उन सभी की पुरानी आदत है. अलग राज्य आंदोलन भी नरसिम्हा राव की गोद में बैठकर पैसे लेकर बेचा गया था। पैसे लेने के आरोप में वह तिहाड़ जेल भी गये.
बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं
उन्होंने कहा कि जब बीजेपी और एनडीए की सरकार बनती है तो विकास होता है. वहीं जब कांग्रेस, झामुमो और राजद की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार और लूट मचती है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर है। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें पेट्रोल डालकर जलाया जा रहा है, टुकड़े-टुकड़े करके पेड़ों से लटकाया जा रहा है. और आज तक एक भी अपराधी को सज़ा नहीं हुई. पुलिस बरामदगी में लगी हुई है. हेमंत है तो अपराधियों और लुटेरों का हिम्मत है.कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने अलग राज्य बनाया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांवों तक सड़कें पहुंचाई गईं। आदिवासी मंत्रालय बनाया, संथाली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. जनधन खाता, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, नल जल योजना, प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त अनाज, आयुष्मान योजना के तहत इलाज जैसे कई कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा गया। मोदी सरकार ने आदिवासियों को सम्मान दिया. आज़ाद भारत में पहली बार 8 आदिवासी मंत्री बने. बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया गया. और संथाल समाज की बेटी एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया.
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने राज्य में 5 मेडिकल कॉलेज दिए, देवघर में एम्स अस्पताल और हवाई अड्डा बनाया, कोरोना में वैक्सीन की दो खुराक और बूस्टर खुराक मुफ्त दी। गरीबों को जनधन खाते में पैसा दिया और प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज की व्यवस्था की ताकि कोई भूखा न सोये. आज गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर मोदी सरकार ने देश की बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है. दूसरी ओर, हेमंत सरकार ने गरीबों का अनाज भी लूट लिया. हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता सब झूठा साबित हुआ। राज्य की जनता झामुमो, कांग्रेस और राजद के इस धोखे को समझ गयी है. इसलिए ये ठगबंधन अब बौखलाहट में उत्पात मचा रहा है. झामुमो छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो रहे हैं. इसलिए घबराकर डुमरी के मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का काम शांतिपूर्ण मतदान कराना है. और पक्षपात करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जन उपस्थिति बता रही है कि जनता ने 5 सितंबर को केले छाप पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी बहुमत से जिताने का मन बना लिया है. उन्होंने गिरिडीह जिले की जनता से एनडीए को डुमरी से रिकार्ड मतों से जिताकर भ्रष्ट, निकम्मी, विकास विरोधी हेमंत सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे राज्य की जनता डुमरी की ओर देख रही है. आज के कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,लक्ष्मण सिंह,जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,प्रवक्ता सरोज सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव,पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व जनता शामिल हुई.