
रंजित कुमार राणा
कान्हाचट्टी : प्रखंड के चर्चित तमासीन जल प्रपात में 15 अगस्त को सिवान जिले के एक युवक सेल्फी या अन्य कारण से पैर फिसलने के कारण युवक सबसे नीचे दाह के गहरी खाई में गिर गया जिसका नाम दुर्गेश कुशवाहा पिता कंचन कुशवाहा ग्राम एवम पंचायत बड़गांव थाना मोरवी जिला सिवान अपने बारह दोस्त के साथ भद्रकाली में पूजा करने के बाद तमासीन जल प्रपात घूमने आए लेकिन हादसा हो गया

जब पूरा देश 15 अगस्त के जश्न में डूबा था तो वही खबर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भोलानाथ दास मुखिया प्रतिनिधि जय नंदन राम सीओ हुलाश महतो एवम अन्य ग्रामीण तमासीन के गहरी खाई को देख रहे थे 15 अगस्त को जब कुछ भी पता नहीं चला तो 16 अगस्त बुधवार को पुनः थाना प्रभारी सीओ मुखिया प्रतिनिधि बीस सूत्री अध्यक्ष ने लोकल गोताखोर का सहारा लेकर लगभग तीस घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला और जरूरी कार्रवाई करते हुए पोस्टमोर्डम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज कर शव को परिजनों को सौंप दिया
बताते चले कि सीओ थाना प्रभारी मुखिया प्रतिनिधि बीस सूत्री अध्यक्ष के अलावा सिवान जिले के बड़गांव मुखिया राकेश सिंह कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई