
बरही विधायक ने विधानसभा मानसून सत्र में बरही की समस्याओं को प्रमुखता से रखा
बरही (हजारीबाग) : निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने रांची विधानसभा में चल रहे झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बरही प्रक्षेत्र में संचालित रियाडा कारखानों से निकलने वाले प्रदूषण के मामले को उठाया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बरही में संचालित कारखानों के द्वारा वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिसके कारण कारखानों के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदूषण से लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है एवं लोग अनेकों प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संचालित कारखानों में प्रदूषण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। विधायक उमाशंकर अकेला ने विधानसभा सत्र के माध्यम से सरकार से यह मांग किया है कि जो भी रियाड़ा प्रक्षेत्र में कारखाने संचालित किए जा रहे हैं सभी में प्रदूषण मानकों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए।