
चौपारण : मोहर्रम के मौके पर तिरंगे से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज, अन्य की तलाश जारी
चौपारण: 29 जुलाई शनिवार को मुहर्रम त्योहार के जुलूस में चौपारण बाजार के ताजपुर के पास कुछ लड़कों द्वारा चांद सितारा वाला तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो वायरल हुआ था. वरीय पदाधिकारी द्वारा प्राप्त वीडियो की जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश मिला. उक्त निर्देश के आलोक में मुहर्रम के दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ एक टीम का गठन किया गया.
गठित टीम द्वारा अन्य स्रोतों से प्राप्त वीडियो फुटेज, जुलूस में शामिल स्थानीय व्यक्ति एवं उपरोक्त कार्य में शामिल दोनों अभियुक्तों ताजपुर थाना-चौपारण जिला-हजारीबाग की पहचान हुई।
दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, जिसके बाद मुहर्रम के दिन फहराए जाने वाले देश का यान-बान-शान तिरंगा में चांद-सितारा वाले तिरंगे झंडे को वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटो में प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया. इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा दिये गये आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या- 321/23 दिनांक 31/07/23 धारा- 341 / 353/295(ए)/ 153(ए)/120(बी) भा0द0वि0 एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 दर्ज कर उक्त मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जा रहा है तथा इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच की जा रही है.
गिरफ्तारी:-
2. मो.आदिल पिता मो.मुमताज सा०-ताजपुर थाना-चौपारण जिला-हजारीबाग