ऐप पर पढ़ें

Big Breking : टला बड़ा हादसा - गंडक नदी में नाव पलटी, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में नाव पलटने की खबर है...
WhatsApp Group Join Now

बगहा में गंडक नदी में नाव पलटी हादसे के वक्त नाव पर दर्जनों लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में नाव पलटने की खबर है. बगहा के राम धाम मंदिर घाट के पास गंडक नदी में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक छोटी नाव बीच नदी में पलट गई. हालांकि इस घटना में सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

गंडक नदी में नाव पलटी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुबह कुछ काम करने के लिए छोटी नाव से दियारा जा रहे थे, तभी बीच नदी में नाव पलट गयी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण गंडक नदी के किनारे दियारा इलाके में खेती करने जा रहे थे, तभी नाव पलट गयी.

एक युवक ने सभी को बचाया: गंडक नदी में नाव पलटते ही लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि राजू अंसारी नामक युवक ने सभी दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिसके बाद उनकी चारों तरफ सराहना हो रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि शंभू चौधरी की नाव पारस नगर के बगीचा टोला से दियारा की ओर जा रही थी. . इसी दौरान नाव बीच नदी में पलट गयी. आपको बता दें कि इस मौसम में गंडक नदी उफान पर है. नदी में पानी का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. जिसके चलते प्रशासन ने नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद प्रतिबंधित नाव का परिचालन जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment