
हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य बगोदर से हजारीबाग में दाखिल हुए थे. दारू की ओर से आने वाले अपराधियों की टोह में एसपी की विशेष टीम थी. लोकेशन स्पष्ट होते ही पुलिस टीम ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान मुफ्फसिल थाना पुलिस पहले से ही अलर्ट थी और वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में खुद को पुलिस से घिरा देख अपराधी सिंघानी चौक स्थित एनबीजेके कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर भागने लगे. अचानक एक लड़की सड़क पर दौड़ पड़ी और लड़की को बचाने के दौरान अपराधियों की कार एक गुमटी से टकरा गयी. इसके बाद अपराधी गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पीछे पुलिस ने एनबीजेके रोड में दौड़कर अपराधियों को पकड़ लिया.
बच्ची को बचाने के चक्कर में अपराधियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी
चोरी, छिनतई और सेंधमारी से परेशान हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक बड़े गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ा है. पुख्ता जानकारी के अनुसार एसपी द्वारा गठित टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 100 स्थित सिंघानी चौक के पास दौड़ाकर चारों अपराधियों को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, भाग रहे अपराधियों को काबू करने के लिए पुलिस को पिस्तौल ताननी पड़ी. गिरफ्तार चारों अपराधियों को अज्ञात स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. संभावना है कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़े गिरोह के हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हजारीबाग पहुंचे थे. इसकी सूचना एसपी को मिली तो एसपी ने अपराधियों को लेकर एक टीम गठित की. मुफ्फसिल थाना पुलिस की मदद से अपराधियों को पकड़ा गया है. मौके से एक रांची नंबर की कार भी जब्त की गयी है. गाड़ी से कई संदिग्ध सामान और बैग भी बरामद होने की खबर है. संभावना है कि पुलिस किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर सकती है. जब्त वाहन जेएच 01 एएक्स- 8074 है.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रवींद्र सिंह, संजय सिंह, रमेश सिंह और महेंद्र सिंह के रूप में की गई है. चारों अपराधी हजारीबाग के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, कुछ गोलियां और कई संदिग्ध चीजें बरामद की हैं.
हज़ारीबाग़ पुलिस के इस अभियान की लोगों ने सराहना की है. लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल गयी है.