ऐप पर पढ़ें

तिसरी : भाजपाइयों ने चंदौरी मंडल और तिसरी मंडल कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के विरुद्ध संजुक्त बैठक कर दिया चेतावनी

तिसरी पंचायत भवन में रविवार को भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा के अध्यक्षता में रविवार को तिसरी और चंदौरी मंडल कार्यकर्ताओ की आवश्यक....
WhatsApp Group Join Now

भाजपाइयों ने चंदौरी मंडल और तिसरी मंडल कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के विरुद्ध संजुक्त बैठक कर दिया चेतावनी

सोमवार को डीएफओ और रेंजर का किया जायेगा पुतला दहन

गिरिडीह ( तिसरी) : तिसरी पंचायत भवन में रविवार को भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा के अध्यक्षता में रविवार को तिसरी और चंदौरी मंडल कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक की गई । जिसमे खटपोक पंचायत के चंदवापहड़ी आदिवासी गांव में नल जल के तहत लगा जलमीनार कबाडे जाने आदिवासियों को जाति सूचक गाली गलौज करने एवं सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव , खटपोक पंचायत के मुखिया जानकी यादव और ग्रामीण पंकज मरांडी पर तिसरी वन विभाग द्वारा झूठा मुकदमा किए जाने के विरोध में विचार विमर्श किया गया ।

चंदवापहड़ी गांव के वार्ड सदस्य , मुखिया और ग्रामीणों के मुख से घटना की जानकारी लेने के उपरांत बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सोमवार 3 बजे शाम को घटना के विरोध में गिरिडीह जिला के डीएफओ और गांवा के रेंजर का तिसरी चौक पर पुतला दहन किया जायेगा ।

मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा ग्रामीणों द्वारा बताए गए बातो के अनुसार तोड़ा गया जलमीनार आदिवासियों की बंदोबस्त जमीन पर है इसके बावजूद वन विभाग ने पीएचडी विभाग को बिना नोटिस जारी किए जलमीनार कबाड़ कर पीने का पानी से वंचित किया और आदिवासी समुदाय का हाल चाल पूछने गए कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ,मुखिया जानकी यादव और ग्रामीण पंकज मरांडी पर मनमानी तरीके से मुकदमा किया गया है ।

चंदौरी मंडल अध्यक्ष रविंद्र पंडित ने कहा राज्य में हेमंत सोरेन आदिवासी की सरकार है ,विधान सभा राजधनवार में आदिवासी विधायक है इसके बाबजूद आदिवासियों को वन विभाग द्वारा जलमीनार तोड़कर जनप्रतिनिधियों पर फर्जी मुकदमा किया गया है । भारतीय जनता पार्टी इसके लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी । जिसका प्रथम चरण में सोमवार को भारी संख्या में कार्यकर्ता तिसरी चौक पर उपस्थित होकर डीएफओ और रेंजर का पुतला दहन होगा । इस मौके पर तिसरी थाना सांसद प्रतिनिधि सुनील साव , विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी ,प्रकाश पासवान , कारू मोदी , विजय यादव ,संतोष सिंह ,श्याम सुंदर यादव ,अजय यादव ,बिनोद मरांडी ,मुरली बरनवाल ,संजीत कुमार ,अजय किस्कू ,कुंदन सिंह, संदीप शर्मा, नरेश यादव, वकील राय , दिनेश विश्वकर्मा ,कन्हैया सिंह, समेत दर्जनों लोग सामिल थे ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment